प्रधानमंत्री आवास योजना का ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में लोगों की किस्मत बदलने वाली है. क्योंकि 2018 के सर्वे के मुताबिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसा स्वीकृत हुआ है. जिसको लेकर लोगों को इसका लाभ मिलने वाला है डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खंड विकास अधिकारी कार्यालय सलूणी से 4000 लोगों के नाम भेजे गए थे. जिनमें से अधिकतर लोगों की स्वीकृति मिली है. इसमें अभी तक खंड विकास अधिकारी कार्यालय ने तीन हजार तीन सौ के करीब लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त भी जारी कर दी है. बाकी जो लोग इस योजना से छूट गए हैं. उनकी दोबारा से एंट्री करवाई जा रही है ताकि उन लोगों को भी आने वाले समय में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल सके.