पूरे देश में 01 से 15 जुलाई 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में बरौनी रिफाइनरी में 14 जुलाई 2024 को स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली की शुरुआत बीआर गेस्ट हाउस से की गई. सत्य प्रकाश कार्यपालक निदेशक और रिफ़ाइनरी प्रमुख बरौनी रिफाइनरी ने डॉ. प्रशांत राऊत और अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. सत्य प्रकाश ने संबोधित करते हुए कहा कि गांधीजी स्वच्छता के प्रति अत्यधिक जागरुक थे.

Raftaar Media | सच के साथ