बैरुवा गांव में भेड़िया का आतंक देखने को मिला
अभी बहराइच में भेड़िया का आतंक खत्म भी नहीं हुआ था कि अब रायबरेली जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैरुवा गांव में भेड़िया का आतंक देखने को मिला है. जहां घर के बाहर खेल रही एक आठ वर्ष की बच्ची के ऊपर अचानक से भेड़िए ने हमला करने का प्रयास किया.लेकिन बच्ची ने काफी जोर से चिल्लाते हुए घर के अंदर चली गई.तो परिजनों ने देखा की बाहर भेड़िया है.जिसके बाद उनके चिल्लाने पर गांव के लोग लाठी डंडे लेकर दौड़े तब तक भेड़िया अंधेरे का फायदा उठा कर निकल गया.जिसके बाद गांव वालो ने वन विभाग की टीम को सूचना दी.तो मौके पर वन विभाग की टीम ने पहुंच कर भेड़िए को पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया है.