भागलपुर के शाहजंगी मैदान में बम विस्फोट
भागलपुर के हबीबपुर थाना क्षेत्र के शाहजंगी मैदान में बम विस्फोट हुआ है मैदान में खेल रहे 3 बच्चे गंभीर रूप घायल और 4 बच्चे जख्मी से हुए है. जिन्हें सादर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. तीन बच्चे को मायागंज अस्पताल रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सिटी एसपी डॉ. के.रामदास पहुंचे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिकधमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी. बम विस्फोट की बात सामने आ रही है.