logo

मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार

गया में इन दिनों मंकीपॉक्स को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में है। गया हवाईअड्डा के निदेशक बंगजीत शाहा ने बताया कि मंकी पॉक्स को लेकर कल एयरपोर्ट पर WHO की टीम आयी थी। दस-पन्द्रह दिन पहले ये आदेश निकला है कि मन्कीपॉक्स का सारा स्क्रीनिंग इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर करना है।  जिसको लेकर गया हवाईअड्डा पर स्वास्थ्य विभाग ने एक टीम तैनात किया है। जिसके द्वारा यहां आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग द्वारा जांच की जा रही हैं। वही इस टीम में एक डॉक्टर एक पारा मेडिकल स्टाफ और एक नर्स को ड्यूटी पर लगाया गया है। हालांकि अभी तक भारत में केवल केरल में मंकीपाक्स का एक मामला सामने आया है। WHO की तरफ से  सभी इंटरनेशनल पैसेंजर का 21 दिनों का ट्रैवेल हिस्ट्री को देखा जाएगा। 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS