logo

मंजूनाथ भजंत्री ने संभाला उपायुक्त का पदभार

रांची के नये उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आज पदभार ग्रहण किया. बता दें कि समाहरणालय ब्लॉक-A  स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उन्होंने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान जिलास्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहें. इस मौके पर राहुल कुमार सिन्हा ने उन्हें शुभकामनाएं दी. पदभार ग्रहण करने के बाद उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि त्योहार के सीजन की शुरुआत हो रही है जिला प्रशासन की प्राथमिकता शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराना है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पंचायत स्तर पर बेहतर तरीके से पहुंचने का प्रयास किया जाएगा. आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित तैयारी पर उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री ने कहा कि पूर्व से ही तैयारियां की गई हैं उसे आगे बढ़ाया जाएगा. सभी पदाधिकारी अनुभवी हैं हम टीमवर्क के साथ सभी चुनौतियों का सामना करेंगे.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS