बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने मुकेश सैनी के बयान की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हैप्पी एंडिंग लेनी चाहिए वाले बयान पर कहा कि ये जो छोटे-छोटे नेता हैंजिनकी ना अपनी जमीन है ना जनता से लगाव है. हेलीकॉप्टर से आये हैं और हेलीकॉप्टर से उड़कर चले जाते हैं. इनके बयान का कोई मतलब नहीं है और ना ही इनके बयान को जनता नोटिस करता है. इनकी क्या जमीनी हकीकत है यह सब को पता है. वहीं प्रशांत किशोर के 2 अक्टूबर को पार्टी बनाने की घोषणा पर उन्होंने कहा कि पार्टी बनाने का सबको अपना-अपना अधिकार है.