logo

रिहायशी इलाके में हाथी का उत्पात जारी

जयपुर जिले में हाथियों की उत्पात लगातार जारी है. वन विभाग का अमला निजात दिलाने में असफल साबित हो रहा है. 5 हाथियों का दल रिहायसी इलाके में उत्पात मचा रहा है. कई एकड़ में लगी धान की फ़सल को हाथियों ने रौंद कर चट कर दिया है. फसल बर्बाद होते देख किसानों की चिंता बढ़ गई. जानकारी के मुताबिक तपकरा शहर के नजदीक 5 हाथी का दल घूम रहा. वन अमला किसानों के फसलों को बचाने में नाकामयाब रहा. अभी भी हाथियों का दल तपकरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत दाईजबहार गांव में मौजूद हैं. ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. हालांकि वन विभाग ने ग्रामीणों से हाथी दल के सामने जाने से मना किया है और सावधानी बरतनी की बात कही है.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS