logo

लातेहार में माओवादियों ने जमकर मचाया तांडव

विधानसभा चुनाव से पूर्व लातेहार में माओवादियों ने जबरजस्त उपस्थिति दर्ज कराते हुए दिनदहाड़े गांव में धावा बोल मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया है. वहीं टावर संचालन को लेकर व्यवस्थित उपकरण सोलर पैनल को क्षतिग्रस्त कर दिया. पूरा मामला जिले के नेतरहाट थानाक्षेत्र के अतिसुदूरवर्ती गांव दुरुप की है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त टावर भारतीय दूरसंचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा स्थापित था. जिसे माओवादियों ने निशाना बनाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी जंगल की ओर भाग निकले. कयास लगाया जा रहा है कि क्षेत्र में उपस्थिति दर्ज कराने में टावर बड़ा बाधक बन रहा था. इधर सूचना के साथ सुरक्षाबलों के साथ स्थानीय पुलिस सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है. हालांकि अभीतक पुलिस को किसी प्रकार की सफलता प्राप्त नहीं हुई है.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS