पंचकूला । पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे करनाल हरदीप सिंह दून के नेतृत्व में लगाकर राज्यभर में हाईवे पर ओवर स्पीड व लेंन ड्राईविंग नियम की उल्लंघन करनें वाले वाहन चालको पर कडी कार्रवाई हेतु निर्देश जारी किए हुए है जिन नियमों के तहत जिला ट्रैफिक पुलिस द्वारा आज नेशनल हाईवे पर भारी वाहन चालक लेन ड्राइविंग नियम को तोड़कर तेज गति वाली लेन का इस्तेमाल करते हैं उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए 82 वाहनों के चालान काटे गये है इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें बताया वाहन चालको को समय समय पर ट्रैफिक नियमो की पालना हेतु जागरुक किया जा रहा है परन्तु इसके बावजूद कुछ वाहन चालक हाईवे पर भारी वाहन चलाते समय एक ही स्पीड में भारी वाहन अलग-अलग लाइनों में चलते हैं जिसे आनें जानें वाले अन्य अन्य वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है इनकी वजह से कई बार बड़े-बड़े हादसे भी हो जाते हैं जिस कारण एक व्यक्ति की गल्ती से पीछे से आनें वालें सभी वाहन आपस में दुर्घटना का शिकार हो जाते है और जान माल का काफी नुक्सान हो जाता है ऐसे हादसों पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार स्पेशन अभियान चलाकार कार्रवाई की जा रही है ।
इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें बताया कि हाईवे पर अगर कोई भारी वाहन चालक लेन चेंज नियम की उल्लंघना करता पाया गया तो उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी । इस प्रकार की लापरवाही करनें वालें वाहन चालक को बर्दाश्त नही किया जायेगा ।
इन्सपेक्टर ट्रैफिक सतबीर सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक स्पीड लिमिट में वाहन को चलाए और हाईवे पर लेन नियम के बारे में अनदेखा ना करें ।