logo

सीएम आतिशी ने संभाला पदभार

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज दिल्ली सचिवालय में अपना कार्यभार संभाला और पत्रकार को संबोधित करते हुए कहा आज मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल रही हूं. पर मेरे मन में जो पीड़ा है जो दर्द है. वह भगवान राम जब 14 बरस के वनवास पर गए थे तो भरत के मन में जो पीड़ा थी. भरत ने भगवान राम की खड़ाऊ सिंहासन पर रखकर राज्यभर संभाला था. वही पीड़ा मेरे मन में है. आतिशी ने कहा कि मैं आज मुख्यमंत्री के पद पर जरूर हूं. यह कार्यभार में सिर्फ चार महीने के लिए संभाल रही हूं. और जल्द ही दिल्ली मैं चुनाव है. दिल्ली की जनता उन्हें भारी बहुमत से विजई बनायेगी और अपने मुख्यमंत्री को इस कुर्सी पर दोबारा विराजमान करेगी.

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS