सीएम आतिशी ने संभाला पदभार
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आज दिल्ली सचिवालय में अपना कार्यभार संभाला और पत्रकार को संबोधित करते हुए कहा आज मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाल रही हूं. पर मेरे मन में जो पीड़ा है जो दर्द है. वह भगवान राम जब 14 बरस के वनवास पर गए थे तो भरत के मन में जो पीड़ा थी. भरत ने भगवान राम की खड़ाऊ सिंहासन पर रखकर राज्यभर संभाला था. वही पीड़ा मेरे मन में है. आतिशी ने कहा कि मैं आज मुख्यमंत्री के पद पर जरूर हूं. यह कार्यभार में सिर्फ चार महीने के लिए संभाल रही हूं. और जल्द ही दिल्ली मैं चुनाव है. दिल्ली की जनता उन्हें भारी बहुमत से विजई बनायेगी और अपने मुख्यमंत्री को इस कुर्सी पर दोबारा विराजमान करेगी.