स्व. बिनोद बिहारी महतो की जयंती कार्यक्रम में पहुंचे सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी
बोकारो में आज स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो की 101 वीं जयंती मनाई जा रही है. बोकारो के एयरपोर्ट के समीप बिनोद बिहारी के प्रतिमा पर आजसू नेता और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने माल्यार्पण किया. इस मौके पर सांसद ने कहा कि स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो ने झारखण्ड के विकास के लिए जो किया वह अविस्मरणीय है. उनके पदचिंन्हो पर चलकर राज्य को तरक्की के मार्ग पर लाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि विनोद बिहारी महतो झारखंड के जन्मदाता है. उन्होंने मंईयां योजना पर पूछे गये सवाल पर कहा कि सरकार पहले घोषणा पत्रों पर अमल करें.