CM नीतीश कुमार ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण
बिहार में बाढ़ का कहर जारी है. बिहार सरकार लगातार बाढ़ को लेकर हाई अलर्ट पर है. वहीं आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करने निकले. आपको बताते चलें कि बिहार के लगभग दस जिले भीषण बाढ़ की चपेट में है. जहाँ जल संसाधन विभाग के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अगले 72 घंटे को अहम बताया है. वहीं नेपाल में लगातार हो रही बारिश के कारण पूरा कोसी क्षेत्र एवं मिथिलांचल भीषण बाढ़ की चपेट में है. बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज हवाई सर्वेक्षण के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया.