J&K विधानसभा चुनाव का तीसरा चरण
J&K विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में लोकतंत्र के महोत्सव में मतदाताओं ने आस्था दिखाई. चुनाव में युवाओं महिलाओं बुजुर्गों में उत्साह दिखा नई उम्मीद के साथ विकास के लिए डाले बोट सांबा जिला की तीन सीटों पर 32 प्रत्याशियों के राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा. जिले में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए 366 मतदान केंद्र बनाए गए.