logo

अपनी जान बचानें के लिए पहनें हेलमेट हर महिला पुरुष को हेलमेट पहनना अनिवार्य है: डीसीपी पंचकूला

पंचकूला । पुलिस प्रवक्ता जानकारी देते हुए बताया कि आज पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक ने शहर में वाहन चालकों को सड़क दुर्घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए गये सडक सुरक्षा अभियान के तहत सेक्टर 11/15 के चौंक पर रोटरी क्लब मिड टाउन पंचकूला के सहयोग से दो पहिया वाहन चालको को हेल्मेट बांटकर खुद को सुरक्षित रखनें हेतु सन्देश देते हुए कहा कि हेलमेट को सिर का बोझ ना समझें यह हमारा सुरक्षा कवच है जिसकी वजह से हम सुरक्षित रहते है और हर दिन बहुत से लोग हेलमेट न पहन कर बाइक चलाने के कारण हादसों में अपनी जान गंवा देते हैं नए मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार अगर किसी दोपहिया वाहन पर 4 साल से अधिक उम्र का बच्चा भी सवारी कर रहा है तो उसके लिए भी अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने का नियम है  इसी तरह राइडर के पीछे बैठने वाले किसी भी को-पैसेंजर के लिए भी हेलमेट अनिवार्य है सिर्फ उन लोगो को छूट है जो सिख समुदाय के सिर पर पगड़ी पहनते हैं और इसके अतिरिक्त मेडिकल कंडीशन है बाकि हर महिला पुरुष चालक पिछली सवारी को हेल्मेट पहनना अनिवार्य है ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि ट्रैफिक पुलिस पंचकूला की तरफ से एक व्टसअप नंबर की शुरुआत की हुई है अगर कोई व्यक्ति ट्रैफिक सबंधी किसी प्रकार के सुझाव या कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना कर रहा है उसकी फोटो तुरन्त व्टसअप नंबर 708-708-4433 पर भेज सकतें है ।
इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें बताया कि हेलमेट ना पहननें की वजह सडक दुर्घटना में ज्यादातर सिर पर चोट लगनें से चालक की मौत हो जाती है और ज्यादातर हेल्मेट पहननें से दो पहिया वाहन पर सडक दुर्घटना में मृत्यु की सभांवना कम हो जाती है ।
इसके अलावा मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत हेल्मेट पहननें के साथ-2 अन्य ट्रैफिक नियम जैसे सीट बेल्ट का प्रयोग करना जेब्रा क्रासिंग ना करना ओवरस्पीड में वाहन ना चलाना गल्त साइड में वाहन नही चलाना औऱ ना ही गल्त जगह पर वाहन का पार्क करना वाहन चलाते समय किसी प्रकार का नशा ना करना वाहन चलाते समय जल्दबाजी ना करना इत्यादि नियमों की पालना करें क्योकि यही नियम है जो हमें वाहन चलाते समय सुरक्षित रखतें है और किसी भी सडक दुर्घटना में किसी ना किसी ट्रैफिक नियम की उल्लंघना होती है जिसकी वजह से लोगो अपनें जान गवांह देते है और ऐसे अपनें जान व परिवार के प्रति लापरवाह ना बनें ट्रैफिक नियमों की पालना करके ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें खुद को सुरक्षित रखें ।
पुलिस उपायुक्त पंचकूला हिमाद्रि कौशिक नें बताया कि रोटरी क्लब मिड टाउन पंचकूला एंवम एनएफआई सस्था के द्वारा ट्रैफिक पुलिस पंचकूला के सहयोग सडक सुरक्षा अभियान चलाया गया है जिस अभियान के तहत आज वाहन चालको को हेलमेट बांटे गये है जिस पुलिस उपायुक्त नें रोटरी क्लब मिड टाउन पंचकूला के सदस्य पंकज कपूर अरुण मोगिंया सुनील देवन एनसी राणा एनएफआई से श्रीमति करुणा का धन्यवाद किया ।
 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS