logo

कोडरमा: प्रेरणा शाखा ने अस्थाई अमृत धारा का किया शुभारंभ 11 स्थलों पर राहगीरो को मिलेगी राहत

झुमरी तिलैया: मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा द्वारा अमृत धारा (प्याऊ) का शुभारंभ श्री अग्रसेन भवन में किया गया। अमृतधारा के अस्थाई कार्यक्रम के तहत दुकानदारों एवं राहगीरों को बहुत फायदा मिलेगा उन्हें चिलचिलाती धूप में ठंडा पानी उपलब्ध कराया जाएगा। श्री अग्रसेन भवन में आयोजित एक सादे समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय स्वास्थ्य फोरम के सदस्य हिमांशु केड़िया एवं प्रेरणा शाखा की पूर्व अध्यक्ष प्रीति केड़िया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मारवाड़ी युवा मंच के मंडल 1 सहायक मंत्री श्रेया केड़िया भी उपस्थित थी।कार्यक्रम में उपस्थित दोनों अतिथियों का प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने पौधा देखकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मायुमं फोरम के सदस्य हिमांशु केडिया ने कहा कि राष्ट्र की अमूल सेवा मारवाड़ी युवा मंच करता है। सेवा कार्य से ही मंच को और इनकी इकाइयों को राष्ट्र में पहचान मिली है। मेरा मंच मेरी शान मेरा मंच मेरी पहचान के तहत युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति की सेवा भावना प्रबल होती जा रही है।। ऐसे पुण्य का कार्य प्रेरणा शाखा करती रहेगी। मंडल 1 की सहायक मंत्री श्रेया केड़िया ने कहा कि समिति दायित्व को बखूबी निभाने का कार्य मंच और उनकी इकाइयां प्रेरणा शाखा सुरभि शाखा समर्पण शाखा जागृति शाखा उड़ान शाखा के तहत महिलाएं भी सामाजिक गतिविधियों में अपने दायित्व को पूरा करने में लगी है। प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच पनशाला पाठशाला और धर्मशाला के माध्यम से सामाजिक दायित्व को पूरा करने में लगी है। प्रेरणा शाखा समय-समय पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कन्या भ्रूण संरक्षण स्वास्थ्य शिविर गौ सेवा गर्मी एवं ठंड में पेयजल कंबल वितरण बरसात में छाता वितरण कर समाज सेवा में जुड़ी रहती है। मंच का उद्देश्य किसी कि मुस्कुराहट पर हो निसार--- किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार -----को सार्थक करने में आधी आबादी भी लगी हुई है और जल ही जीवन है जल है तो कल है के तहत शहर के 11 स्थलों पर इन अस्थाई घड़ों को लगाया जा रहा है। जहां की सुबह से देर शाम तक राहगीरों को पेयजल उपलब्ध हो सके। मौके पर परियोजना निदेशक ज्योति अग्रवाल मीना हिसारिया ने कहा कि जल हमारे लिए बहुत आवश्यक है और इसके बिना हमारे जीवन का अस्तित्व पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है। इसी उद्देश्य को लेकर प्रेरणा शाखा द्वारा  3 स्थाई वाटर कूलर संचालित किया जा रहे हैं। जिसमे कोडरमा स्टेशन पर 1शिव तारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में 1 व्यवहार न्यायालय में 1 संचालित हो रहा है। निकट भविष्य में 2 और वाटर कूलर लगाने की योजना पर कार्य किया जा रहा है। धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया ने किया ।इस अवसर पर सह सचिव मिनी हिसारिया प्रिया अग्रवाल दीपा गुप्ता आदि उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS