logo

वार्ड नंबर 20 में 13 करोड़ रुपये के कामों के टेंडर अलाट किए: कुलभूषण गोयल

पंचकूला । पंचकूला के वार्ड नंबर 20 में नगर निगम पंचकूला द्वारा लगभग 13 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के टेंडर अलाट किए गए हैं। इनमें से कुछ कार्य ठेकेदारों द्वारा शुरु कर दिए गए हैं। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि वार्ड नंबर 20 में भाजपा सरकार आने के बाद ग्रामीणों की सुविधा के लिए सर्वाधिक कार्य किए हैं। करोड़ों रुपये के टेंडर वार्ड नंबर 20 में लगाए गए हैं। वार्ड नंबर 20 के लोग इन विकास कार्यों से काफी प्रसन्न हैं। कुलभूषण गोयल ने बताया कि नगर निगम द्वारा वार्ड नंबर 20 के अंतर्गत गांव खंगेसरा से अलीपुर औद्योगिक क्षेत्र तक सड़क निर्माण के लिए 46.96 लाख रुपये गांव अलीपुर में सामुदायिक केंद्र के निर्माण पर 49.96 लाख रुपये गांव खटोली में शमशान घाट के लिए शैड बाउंड्री वाल के लिए 49.37 लाख रुपये गांव मट्टांवाला एवं खटौली में एंट्री गेट के लिए 40.37 लाख रुपये टांगरी नदी पुल के नजदीक गांव खटोली में शमशान घाट के लिए 49.3 लाख रुपये गांव सुखदर्शनपुर से बाबा सौदा वाला तक सड़क पर एलइडी स्ट्रीट लाइट्स एलाइड आइटम के साथ लगाने के लिए 4.28 लाख रुपये गांव जलोली में पौंड की ब्यूटीफिकेशन के लिए 38.2 लाख रुपए गांव खटोली में जौहड़ नंबर 101 के पास आरसीसी टो वाल और वाकिंग ट्रेक के लिए 32.36 लाख रुपये वार्ड नंबर 20 के विभिन्न गांव में मिनी हाई मास्ट लाइट्स एलाइड आइटम्स के साथ लगाने के लिए 14.91 लाख रुपये गांव जलौली और डबकोरी में प्रार्थना शेड वाजूखाना और बाउंड्री वाल निर्माण के लिए 38.33 लाख रुपये शिव मंदिर गांव खटोली वार्ड नंबर 20 में बाउंड्री वाल एवं शौचालय निर्माण के लिए 25.66 लाख रुपए के टेंडर अलाट किए गए हैं।
कुलभूषण गोयल ने बताया कि सुखदर्शनपुर में सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए एक करोड़ 98 लाख रुपये गांव टोका में सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए एक करोड़ 98 लाख रुपये गांव नग्गल में सामुदायिक केंद्र के निर्माण के लिए एक करोड़ 14 लाख रुपये गांव खंगेसरा में सामुदायिक केंद्र निर्माण के लिए एक करोड़ 97 लाख रुपये गांव खटोली में स्पोर्ट्स स्टेडियम निर्माण के लिए 2 करोड़ 49 लाख रुपये गांव नग्गल में एनएच 73 में ड्रेन कंस्ट्रक्शन के लिए 40.37 लाख रुपये गांव खटोली में वन देवी मंदिर में पथ निर्माण के लिए 36.70 लाख रुपये गांव अलीपुर में कम्युनिटी सेंटर बाउंड्री वाल निर्माण के लिए 44.19 लाख रुपये गांव टोका में 100 एमएम आईपीवी फिक्सिंग और उपलब्ध करवाने के लिए 49.37 लाख रुपए के टेंडर काम जारी कर दिए गए हैं।
 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS