logo

स्वंतत्र निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान को लेकर निकाला फ्लैग मार्च

पंचकूला । पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में जिला में आम लोकसभा चुनाव -2024 को लेकर कानून व्यवस्था बनाए रखनें के लिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में सीआरपीएफ के साथ शहर के अलग अलग स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला गया है

बार्डर पर विशेष निगरानी को पुलिस व सीआरपीएफ के साथ 2 ज्वाइंट नाकें 
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिवास कविराज के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में आम लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर स्वंतत्र निष्पक्ष तथा शांतिपूर्ण मतदान को लेकर शहर के अलग -2 स्थानों पर पुलिस अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर फ्लैग मार्च व कोंबिग की गई ।

बार्डर नाकों पर पुलिस व सीआरपीएफ तैनात
पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक नें बताया कि शहर से लगते बॉर्डर नाकों पर विशेष निगरानी की जा रही है हर प्रकार की अवैध गतिविधि पर अंकुश लगानें हेतु शहर से लगते दो बार्डर नाकों पर अर्धसैनिक बल (सीआरपीएफ) के साथ मिलकर  ज्वांइट नाकें लगाए गये है जिन नाकों के द्वारा हर व्यक्ति तथा वाहन पर कडी निगरानी रखी जा रही है ताकि किसी भी प्रकार की अवैध शराब व अन्य किसी प्रकार की तस्करी ना हो । इसके अलावा अंतरराज्यीय स्तर जिला से लगेत 9 बार्डर नाकों पर पुलिस की कडी निगरानी की जा रही है ।
पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में शहर में अलग अलग स्थानों पर कोबिंग गस्त फ्लैग मार्च निकाला गया है जिस फ्लैग मार्च को आज थाना प्रभारी सेक्टर 14 हितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में राजीव कालौनी बुढनपुर कालौनी में और थाना सेक्टर 20 प्रभारी बच्चू सिंह के नेतृत्व में थाना सेक्टर 20 क्षेत्र में मिलकर फ्लैग मार्च निकाला गया । फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस राईडर पीसीआर मौजूद रही ।
पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक नें बताया कि चुनाव के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है और फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करना है ताकि वे स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें और चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही व चुनाव प्रचार के दौरान शराब और नकद इत्यादि पर पुलिस की कडी निगरानी है किसी भी प्रकार की लापरवाही व कानून के विरुद बर्दाश्त नही किया जायेगा उसके खिलाफ तुरन्त एक्शन लिया जायेगा ।
पुलिस उपायुक्त नें बताया कि इसके अलावा पुलिस की अलग अलग टुकडिया जो लगातार अपनें अपनें अधीन क्षेत्र में पेट्रोलिंग गस्त की जा रही है इसके अलावा पुलिस अधिकारियो द्वारा समय समय पर चेकिंग के दौरान कर्मचारियो को चुनाव को लेकर ब्रीफ किया जा रहा है और लगातर इसी तरह प्लैग मार्च पेट्रोलिंग व कडी निगरानी रहेगी ।
 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS