logo

कलाकारों ने किया भोले मेरे नाथ गाने का प्रमोशन

जमशेदपुर में कलाकारों ने भोले मेरे नाथ गाने का प्रमोशन किया. वहीं सिंगर डीकिंग कृष और प्रड्यूसर प्रकाश कुमार शर्मा ने कहा की भोले मेरे नाथ गाने का आज प्रमोशन जमशेदपुर में हमने किया हैं और इस गाने को पटना और बनारस कासी मे सूट किया गया हैं. लोगों का काफ़ी प्यार मिल रहा हैं वहीं झारखण्ड मे सूटिंग के लिए काफ़ी सुंदर जगह हैं आने वाले समय में हम झारखण्ड के विभिन्न इलाकों में जल्द सूटिंग करेंगे.

 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS