नालंदा पुलिस ने बुधवार की देर रात एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठे पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इस कार्रवाई में अवैध देशी पिस्टल, कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं...सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ललित विजय ने वरीय अधिकारियों को सूचित कर एक विशेष टीम का गठन किया। विशेष कार्य बल के साथ मिलकर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। कमरे में प्रवेश करने पर पुलिस ने देखा कि पांच व्यक्ति एक चौकी पर बैठकर अपराध की योजना बना रहे थे। पुलिस ने तुरंत सभी की तलाशी ली।
Raftaar Media | सच के साथ