ब्राह्मण विधायकों की भोज बैठक पर BJP सख्त
उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में भले ही अभी साल भर से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पार्टियों के साथ ही नेताओं ने भी अपनी ताकत दिखाना शुरू कर दिया है। इसी बीच प्रदेश की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के ब्राह्मण विधायकों ने बैठक कर एकजुटता दिखाकर राजनीति को गरमा दिया है। इस बैठक के बाद तमाम तरह की चर्चाएं चलने लगी है। इन चर्चाओं को लेकर बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी सख्त हो गए हैं। पंकज चौधरी ने बीजेपी नेताओं को आगाह किया है कि वे किसी तरह की नकारात्मक राजनीति का शिकार ना बनें।
Raftaar Media | सच के साथ