logo

गांडेय - अवैध आरा मिल पर छापामारी

मामला अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव कि है जहां  लखनपुर गांव में अवैध रूप से आरा मिल संचालित के विरुद्ध छापेमारी कि गई..इधर वनपाल प्रभारी रोहीत पंडित ने बताया कि डीएफओ व रेंजर को गुप्त सूचना मिली थी कि लखनपुर गांव में अवैध आरा मिल संचालित है..सूचना पाकर टीम गठित कर गुरुवार को लखनपुर गांव में वन विभाग कि गठीत टीम छापेमारी किया...इस दौरान उक्त स्थल से लगभग पचास हजार रुपए कि लकड़ी जब्त कर वन विभाग कार्यालय परिसर लाया गया।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS