logo

मुख्यमंत्री ने महाग्राम महायोजना के तहत चयनित गांवों के लिए ग्राम विकास प्लान तैयार करने के दिए निर्देश

चंडीगढ़ — हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांवों के समग्र विकास और उनमें शहरों जैसी आधुनिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए महाग्राम महायोजना के तहत चयनित गांव की वर्तमान स्थिति का आकलन कर ग्राम विकास प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत भूमि की पहचान कर ग्राम सभा व ग्रामीणों से परामर्श के बाद योजना बनाई जाए, ताकि वह गांवों की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों के अनुरूप हो।

मुख्यमंत्री बुधवार को हरियाणा निवास में आयोजित महाग्राम महायोजना की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक के दौरान पांच महाग्रामों — कोहंड (जिला करनाल), सौंध (जिला पलवल), दीघोट (जिला पलवल), औरंगाबाद (जिला पलवल) तथा खानपुर कलां (जिला सोनीपत) के लिए तैयार किए गए ग्राम विकास प्लानों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया गया।

नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम विकास प्लान के अंतर्गत प्रस्तावित सभी भूमि उपयोगों के लिए सेक्टर-वार विस्तृत योजना तैयार की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्लानिंग प्रक्रिया के दौरान गांवों की सांस्कृतिक विरासत, पारंपरिक स्वरूप और स्थानीय पहचान को संरक्षित रखते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि इन महाग्रामों की योजना आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ड्रोन सर्वे के माध्यम से तैयार की जाए, ताकि सटीक और प्रभावी प्लानिंग सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने कहा कि महाग्राम महायोजना के तहत प्रदेश के 21 चयनित महाग्रामों में शहरी स्तर का बुनियादी ढांचा, सड़कें, जलापूर्ति, सीवरेज, हरित क्षेत्र और अन्य नागरिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार होगा।

बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  एके सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव  अरूण कुमार गुप्ता, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आयुक्त एवं सचिव  मोहम्मद शाइन, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ साकेत कुमार, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के निदेशक श्री अमित खत्री सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS