आदित्यपुर नगर निगम वार्ड संख्या 10 में नामांकन से पहले ही अव्यवस्था, मतदाता सूची नहीं मिलने पर प्रत्याशी ने किया हंगामा
सरायकेला: आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 में वार्ड पार्षद चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही अव्यवस्थाएं सामने आने लगी हैं।वार्ड संख्या 10 से वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए पर्चा एवं मतदाता सूची खरीदने अंचल कार्यालय पहुंचे दुर्गा सिंह मुंडा उस वक्त काफी क्रोधित नजर आए, जब उन्हें मतदाता सूची उपलब्ध नहीं कराई गई। दुर्गा सिंह मुंडा ने आरोप लगाया कि जब मतदाता सूची ही नहीं मिलेगी, तो नामांकन प्रक्रिया कैसे पारदर्शी होगी। उन्होंने कहा कि यह पूरी प्रक्रिया “अंधेरे में” कराई जा रही है, जो लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है।उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि इस लापरवाही को लेकर वे आगे भी संबंधित अधिकारियों से शिकायत करेंगे। वहीं अंचल कार्यालय परिसर में कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति भी बन गई, जिससे अन्य प्रत्याशियों और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते मतदाता सूची उपलब्ध नहीं कराई गई, तो चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े होंगे।
Raftaar Media | सच के साथ