झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के तत्वावधान में 31 जनवरी व 1 फरवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम होगी आयोजित
रांचीः झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के तत्वावधान में 31 जनवरी व 1 फरवरी को दो दिवसीय कार्यक्रम स्थानीय रांची प्रेस क्लब के परिसर में आयोजित किया जा रहा है। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के प्रमुख राष्ट्रीय नेताओं की बैठक होगी, जिसमें राष्ट्रीय मुद्दों और पत्रकारिता की वर्तमान राष्ट्रीय चुनौतियों और यूनियन को आगे बढ़ाने के मुद्दे पर विचार विमर्श होगा. इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए दिल्ली, हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और तेलेंगना के अलावा पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, त्रिपुरा, असम और बिहार के प्रमुख पदाधिकारी भाग लेंगे।
कार्यक्रम के दूसरे दिन झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। इस सम्मेलन में मुख्य तौर पर फर्जी पत्रकारिता से हो रहे पत्रकार जगत को नुकसान के मुद्दे पर चर्चा होगी। इस कार्यक्रम के लिए राज्य के प्रमुख राजनेताओं को भी आमंत्रित किया गया है, जो इस परेशानी से अक्सर ही दो चार होते हैं। दूसरे दिन के सम्मेलन में यूनियन को नये सिरे से पुनर्गठित करने तथा सक्रियता बढ़ाने के विषय पर भी जिलों से आने वाले सदस्य अपने अपने विचार व्यक्त करेंगे। इस कार्यक्रम में पलामू, लातेहार, चतरा, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम के अलावा रांची जिला के अंचलों के पत्रकार भी भाग लेंगे।
Raftaar Media | सच के साथ