logo

Republic Day: गणतंत्र दिवस पर सरकारी स्कूल में लगे 'जिन्ना जिंदाबाद' के नारे, आरोपी शिक्षक गिरफ्तार

सुपौल जिले के किसनपुर थाना क्षेत्र में स्थित आदर्श उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय अभूआर में झंडोतोलन के बाद एक शिक्षक द्वारा "मिस्टर जिन्ना अमर रहे" का नारा लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया।

स्कूल में मौजूद लोगों ने मौके पर ही जमकर विरोध और हंगामा किया। सरकारी कार्यक्रम के दौरान शिक्षक की इस हरकत से माहौल तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

किसनपुर थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि आरोपी शिक्षक मो मंसूर आलम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।सुपौल के पुलिस अधीक्षक सरथ आर. एस. ने बताया कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS