आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट फतेहगढ़ में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, छात्रों को बताए गए सड़क सुरक्षा नियम
फर्रुखाबाद स्थित आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट फतेहगढ़ में गुरुवार को यातायात जागरूकता कार्यक्रम (Traffic Awareness Program) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार विद्यालय पहुंचे और छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा (Road Safety) एवं यातायात नियमों (Traffic Rules) के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि सड़क पर चलते समय नियमों का पालन करना न केवल कानूनी दायित्व (Legal Responsibility) है, बल्कि यह स्वयं और दूसरों की सुरक्षा (Public Safety) के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट (Helmet) अनिवार्य रूप से पहनने की सलाह दी और बिना हेलमेट वाहन चलाने से होने वाले गंभीर हादसों (Accidents) की जानकारी दी।
उन्होंने छात्र-छात्राओं को ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal), जेब्रा क्रॉसिंग (Zebra Crossing), गति सीमा (Speed Limit), वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने (No Mobile Use While Driving), सीट बेल्ट (Seat Belt) और हेलमेट के महत्व पर विस्तार से समझाया। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी आज से ही यातायात नियमों को अपनाकर समाज में जागरूकता (Awareness) फैलाने का कार्य करें।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षकों को भी यातायात नियमों की जानकारी दी गई और सभी से नियमों का पालन करने तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की गई। यह कार्यक्रम छात्रों में सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी (Responsibility) और सतर्कता विकसित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
Raftaar Media | सच के साथ