logo

लंबित मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री-सहायिकाओं का धरना, मानदेय वृद्धि व सरकारी दर्जे की मांग तेज, 8 मार्च को लखनऊ कूच की चेतावनी

फर्रुखाबाद में गुरुवार को आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं ने अपनी वर्षों से लंबित मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री-सहायिका संघ (Anganwadi Workers Union) के बैनर तले विकास भवन गेट पर जोरदार धरना-प्रदर्शन (Demonstration) किया। इस दौरान कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन (Memorandum) सौंपते हुए शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

संघ ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाएं पिछले कई दशकों से महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) की रीढ़ बनकर कार्य कर रही हैं। पोषण (Nutrition), स्वास्थ्य (Health), प्रारंभिक शिक्षा (Early Education), टीकाकरण (Vaccination) और मातृ-शिशु देखभाल (Mother & Child Care) जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर सफलतापूर्वक संचालित करने में उनकी अहम भूमिका है। इसके बावजूद आज तक उन्हें पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी (Permanent Government Employee) का दर्जा नहीं दिया गया है।

संघ ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री द्वारा सितंबर माह में मानदेय वृद्धि (Honorarium Increase) एवं उच्च गुणवत्ता के मोबाइल फोन (Smartphone) देने की घोषणा की गई थी, लेकिन यह घोषणा अब तक धरातल पर लागू नहीं हो सकी। इससे प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं में भारी रोष (Anger) और असंतोष (Discontent) व्याप्त है।

धरने के दौरान संघ की ओर से प्रमुख मांगें रखी गईं, जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री का मानदेय 24 हजार रुपये तथा सहायिका का 12 हजार रुपये प्रतिमाह (Monthly Salary) किए जाने, भविष्य निधि (Provident Fund), पेंशन (Pension), मेडिकल अवकाश (Medical Leave) सहित सभी वैधानिक सुविधाएं (Legal Benefits) देने, पदोन्नति की स्थायी व्यवस्था (Promotion Policy) लागू करने तथा पोषण ट्रैकर (Poshan Tracker) के सुचारु संचालन के लिए 5जी मोबाइल फोन (5G Mobile Phone) एवं डाटा भत्ता (Data Allowance) देने की मांग शामिल है।

संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि 7 मार्च तक मांगों पर कोई ठोस निर्णय (Concrete Decision) नहीं लिया गया, तो 8 मार्च को प्रदेशभर की आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाएं लखनऊ कूच (State Level Protest) करेंगी। इस आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन (Administration) की होगी।

धरना-प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, जिला महामंत्री नीरज, जिला संगठन मंत्री साधना प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष सुलेखा गंगवार, ब्लॉक महामंत्री रचना देवी सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाएं मौजूद रहीं। सभी ने एक स्वर में सरकार से मांगों को शीघ्र पूरा करने की अपील (Appeal) की।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS