Azamgarh में Police Encounter: अंतर्राज्यीय शराब तस्करी का खुलासा, 1 घायल और 1 गिरफ्तार, 60 पेटी शराब बरामद
जनपद आजमगढ़ के जहानागंज थाने की पुलिस ने देर रात अंतर्राज्यीय शराब तस्करी गिरोह का खुलासा करते हुए मुठभेड़ में दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। ये शराब तस्कर यूपी से बिहार ले जा रहे थे।
पुलिस ने उनके कब्जे से विभिन्न ब्रांड की कुल 60 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा दो अवैध तमंचा, चार कारतूस, मोबाइल, नकद और फर्जी नंबर प्लेट लगी DCM वाहन भी जब्त की गई।पुलिस के अनुसार गणतंत्र दिवस की सुरक्षा के दृष्टिगत, आजमगढ़ के जहानागंज थाने में सघन चेकिंग की जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ शराब तस्कर बिहार नंबर की मालवाहक वाहन से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर चिरैयाकोट-मऊ मार्ग होते हुए बिहार जा रहे हैं।
इस पर थाना अध्यक्ष ने पुलिस बल को तैनात किया और भुजही मोड़ के पास बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू की। कुछ ही देर में संदिग्ध वाहन आई, जिसने बैरियर को टक्कर मारकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा करते हुए वाहन को लंगड़ा बाबा मैदान के पास फंसाया।
घबराए अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में एक अभियुक्त घायल हुआ और दूसरा गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त की पहचान कुंदन कुमार (ग्राम लोदीपुर चिरान, जिला छपरा, बिहार) और गिरफ्तार अभियुक्त रंजन कुमार के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे बिहार में शराबबंदी का लाभ उठाते हुए उत्तर प्रदेश से शराब लाते थे।
पुलिस ने उनके कब्जे से कुल 60 पेटी अंग्रेजी शराब (518.4 लीटर), 2 अवैध तमंचा, 4 कारतूस, मोबाइल, नकद, और फर्जी नंबर प्लेट लगी वाहन बरामद की।
Raftaar Media | सच के साथ