logo

एमओयू के तहत शिक्षक-छात्र विनिमय कार्यक्रम का सफल आयोजन

 

मनरखन महतो बी.एड. कॉलेज एवं अभिराम बी.एड. कॉलेज, आरटीसी बी.एड. कॉलेज, रामशोभा बी.एड. कॉलेज, संघमित्रा बी.एड. कॉलेज, मदर जीरा मणि बी.एड. कॉलेज, फातिमा बी.एड. कॉलेज, शेख विकारी बी.एड. कॉलेज तथा पटेल बी.एड. कॉलेज के बीच हस्ताक्षरित एमओयू (समझौता ज्ञापन) के अंतर्गत शिक्षक-छात्र विनिमय (एक्सचेंज) कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम की शुरुवात दिनांक 07.01.2026  को हुआ और संपन्न 30.01.2026 को किया गया, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न महाविद्यालयों के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के बीच शैक्षणिक ज्ञान, अनुभव एवं संसाधनों का आपसी आदान-प्रदान  करना रहा। कार्यक्रम के दौरान सहभागी महाविद्यालयों के शिक्षकों ने आधुनिक शिक्षण विधियों, पाठ्यक्रम संचालन, मूल्यांकन प्रक्रिया तथा अकादमिक नवाचारों पर अपने विचार साझा किए, जिससे शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने की दिशा में सार्थक चर्चा हुई।
वहीं, छात्र-छात्राओं को विभिन्न महाविद्यालयों की पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं (लैब), शिक्षण संसाधनों तथा शैक्षणिक वातावरण को नजदीक से देखने और समझने का अवसर प्राप्त हुआ। इसके साथ ही विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए खेलकूद एवं वाद-विवाद (डिबेट) जैसी प्रतियोगिताओं  का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर अध्यक्ष माननीय मनरखन महतो ने अपने संबोधन में कहा कि एमओयू के माध्यम से आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम शिक्षक एवं विद्यार्थियों दोनों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं, जिससे आपसी सहयोग एवं शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा मिलता है।
निदेशक श्री मनोज कुमार महतो ने कहा कि शिक्षक-छात्र विनिमय कार्यक्रम से शैक्षणिक अनुभव समृद्ध होता है तथा विद्यार्थियों में नवाचार और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का विकास होता है।
प्राचार्य डॉ दूधेश्वर महतो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ संस्थानों के बीच अकादमिक सहयोग को भी मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम का समापन सकारात्मक वातावरण एवं आपसी सहयोग की भावना के साथ हुआ ।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS