UGC Protest: फर्रुखाबाद में UGC के खिलाफ सवर्ण समाज का जोरदार प्रदर्शन , सड़क पर उतरी करणी सेना और हिंदू महासभा
फर्रुखाबाद में UGC के विरोध (UGC Opposition) की चिंगारी अब सड़कों तक पहुंच गई है। सवर्ण समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जोरदार विरोध प्रदर्शन (Demonstration) किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने “मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी” जैसे नारे लगाकर अपना आक्रोश जताया।
इस दौरान राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष सुशील चौहान ने कहा कि UGC का यह काला कानून (Black Law) सवर्ण समाज को कुचलने के लिए बनाया गया है। उन्होंने इसे संविधान का अपमान (Constitutional Violation) और राष्ट्र विभाजन की साजिश (Conspiracy against Nation) करार दिया। उन्होंने मांग की कि इस कानून को 48 घंटे के भीतर वापस लिया जाए।
वहीं हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष विमल मिश्रा ने भी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि UGC के काले कानून के विरोध में सवर्ण समाज भारत बंद (Savarna Bharat Bandh) करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक यह कानून वापस नहीं लिया जाता, तब तक आंदोलन (Movement) जारी रहेगा।
विमल मिश्रा ने कहा कि यह कानून सवर्ण समाज की “हड्डियां तोड़ने का हथियार” है और राष्ट्र निर्माताओं को गुलामी की बेड़ियां पहनाने जैसा है। उन्होंने इसे समाज को कमजोर करने की साजिश बताया।
प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल (Police Force) तैनात रहा और स्थिति पर नजर बनाए रखी गई। फिलहाल प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन नेताओं ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा।
Raftaar Media | सच के साथ