नगरपालिका चुनाव 2026 को लेकर उपायुक्त रवि आनंद ने नाम निर्देशन स्थलों का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश
जामताड़ा / दिनबंधु राउत: जामताड़ा नगरपालिका (आम) निर्वाचन 2026 को लेकर जिले में नाम निर्देशन प्रक्रिया की सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त रवि आनंद ने अधिकारियों के साथ नाम निर्देशन स्थलों का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण जिले के दोनों नगर निकायों मिहिजाम नगर परिषद वर्ग ‘ख’ एवं जामताड़ा नगर पंचायत के लिए समाहरणालय स्थित भूतल एवं प्रथम तल पर अवस्थित नाम निर्देशन कक्षों में किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रतिनियुक्त कर्मियों से नाम निर्देशन से संबंधित विभिन्न प्रपत्रों, व्यय पंजी, मतदाता सूची सहित अन्य आवश्यक बिंदुओं की जानकारी ली। उन्होंने नाम निर्देशन कक्षों की व्यवस्था, अभ्यर्थियों एवं प्रस्तावकों के लिए बैठने की सुविधा, प्रतीक्षा स्थल, पेयजल, विद्युत, शौचालय, बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इसके अलावा दंडाधिकारियों एवं पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति, सीसीटीवी निगरानी, सूचना बोर्ड एवं साइनेज की व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए नाम निर्देशन की प्रक्रिया को पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया जाए। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा अनंत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार रवि सहित अन्य संबंधित निर्वाची पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
Raftaar Media | सच के साथ