logo

यूजीसी बिल के विरोध में हरदोई में करणी सेना का जोरदार प्रदर्शन.... डीएम को सौंपा ज्ञापन..... बड़े आंदोलन की चेतावनी

 

हरदोई जिले में यूजीसी बिल के खिलाफ क्षत्रिय करणी सेना के आह्वान पर मंगलवार को विशाल विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी रोहित मिश्रा के निर्देश पर किया गया। करणी सेना और उससे जुड़े विभिन्न सामाजिक संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और यूजीसी बिल को “काला कानून” बताते हुए इसे तत्काल वापस लेने की मांग की।

प्रदर्शन की शुरुआत कंपनी गार्डन से हुई जहां बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए। इसके बाद सभी ने नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट की ओर मार्च किया। प्रदर्शनकारियों के हाथों में बैनर और तख्तियां थीं जिन पर यूजीसी बिल के विरोध में नारे लिखे हुए थे। कार्यकर्ताओं ने इस बिल को छात्र युवा और समाज विरोधी करार दिया।

कलेक्ट्रेट पहुंचने पर प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने कहा कि यूजीसी बिल आम जनता और छात्रों के हितों के विरुद्ध है तथा इससे शिक्षा व्यवस्था और सामाजिक संतुलन पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। करणी सेना ने सरकार से इस कानून को तुरंत वापस लेने की मांग की।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने इस तथाकथित काले कानून को वापस नहीं लिया तो आने वाले दिनों में इससे भी बड़ा और उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

प्रदर्शन में विशेष रूप से उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी महिला मोर्चा सनातन प्रकोष्ठ नेहा दीक्षित युवा जिलाध्यक्ष राजा ठाकुर जरौवा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह सहित संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। सैकड़ों कार्यकर्ताओं की भागीदारी ने आंदोलन को मजबूती प्रदान की।

पूरे प्रदर्शन के दौरान माहौल शांतिपूर्ण बना रहा लेकिन कार्यकर्ताओं में भारी रोष और जोश देखने को मिला। क्षत्रिय करणी सेना ने स्पष्ट किया कि वह छात्रों युवाओं और समाज के हितों से जुड़े मुद्दों पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगी।
 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS