महोबा में जल शक्ति मंत्री के कार्यक्रम में हंगामा, चरखारी विधायक से तीखी नोकझोंक, कलेक्ट्रेट छावनी में तब्दील
महोबा। जनपद महोबा से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के कार्यक्रम के दौरान उस समय बवाल मच गया, जब चरखारी विधायक ब्रजभूषण राजपूत और मंत्री के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला गांवों में पेयजल संकट और सड़कों की खुदाई से जुड़ा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे थे। इसी दौरान विधायक ब्रजभूषण राजपूत अपने समर्थकों और कई ग्राम प्रधानों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और गांवों में पानी न पहुंचने तथा सड़कों को खोदकर छोड़ दिए जाने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया।
मामले ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह विधायक को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। यहां सभी ग्राम प्रधानों के साथ डीएम कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के गेट बंद कर दिए गए और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पूरा परिसर पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया।
इस दौरान विधायक के समर्थन में प्रधानों और समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है और अधिकारियों द्वारा मामले को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है।
घटना के बाद से जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और पूरे मामले को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।
आप
Raftaar Media | सच के साथ