Gorakhpur में UGC Act के खिलाफ DDU Students)का Protest
Gorakhpur: डीडीयू (DDU) Gorakhpur University के Students (छात्र) ने 29 जनवरी को UGC Act (यूजीसी एक्ट) के खिलाफ Protest (प्रदर्शन) किया। Students मुख्य द्वार (Main Gate) पर जमा होकर Swarn Janpratinidhi (Upper Caste Leaders) को उनकी चुप्पी (Silence) और नए कानून के विरोध में रंग-बिरंगी Choodiyan (Bangles) भेंट करने के लिए एकत्र हुए।
प्रदर्शन (Protest) के दौरान Students धरने (Sit-in Protest) पर बैठे, लेकिन मौके पर पहुंची Police (पुलिस) ने उन्हें Forcefully हटाया। Students का कहना था कि यह कानून Upper Caste Students (सवर्ण छात्र) के खिलाफ है और इससे उनके Future (भविष्य) पर बुरा असर पड़ेगा।
Student Leader (छात्र नेता) Manish Ojha ने बताया कि उनका उद्देश्य यह है कि जो नेता इस कानून का विरोध नहीं कर रहे, उन्हें यह Choodiyan भेजकर सच का सामना कराना है। वहीं Pranjal Pathak और Narayan Pathak ने कहा कि यह कानून SC/ST कानून के चलते विवाद पैदा कर रहा है और इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।
छात्र नेताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक यह कानून वापस नहीं होगा, उनका Protest जारी रहेगा। इस दौरान Police की कार्रवाई में एक छात्र का Shirt फट गया।
Keywords (English, comma separated):
UGC Act, Gorakhpur, DDU Students, Protest, Choodiyan, Upper Caste, Student Leaders, Police Action, Sit-in Protest, University
Raftaar Media | सच के साथ