RJD Working President : तेजस्वी यादव बने आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, चिराग पासवान ने साधा निशाना
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष (Working President) चुने जाने का ऐलान किया है। पार्टी की बैठक में लिए गए इस फैसले के बाद बिहार की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने इस नियुक्ति पर कड़े सवाल उठाते हुए तेजस्वी यादव और आरजेडी नेतृत्व पर तीखा हमला बोला है।
[Post-Election Accountability] हार के बाद जिम्मेदारी तय होनी चाहिए थी
चिराग पासवान ने कहा कि तेजस्वी यादव का इस पद पर आसीन होना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है, क्योंकि वे लालू प्रसाद यादव के पुत्र हैं। लेकिन उन्होंने सवाल उठाया कि इसके लिए न तो सही समय चुना गया और न ही कोई ठोस आधार सामने रखा गया।
उन्होंने कहा कि हालिया चुनावों में आरजेडी को ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा है और ऐसे में पार्टी को पहले हार की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए थी। चिराग ने तंज कसते हुए पूछा, “जब पार्टी का प्रदर्शन इतना खराब रहा, तो आखिर किस खुशी में तेजस्वी यादव को इतने बड़े पद से नवाजा गया?”
[Leadership Questioned] नेतृत्व क्षमता पर उठे सवाल
केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि चुनावी हार के बाद तेजस्वी यादव ने न तो मीडिया का सामना किया और न ही पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया।
उन्होंने कहा कि आरजेडी में हार का ठीकरा प्रदेश अध्यक्षों पर फोड़ा जा रहा है, जबकि परिवार के सदस्य को बड़ा पद देकर पार्टी परिवारवाद की राजनीति को आगे बढ़ा रही है।
[Bihar Politics] मौजूदा सरकार पर चिराग का बयान
चिराग पासवान ने 90 के दशक की याद दिलाते हुए कहा कि बिहार ने उस दौर में पलायन और बदहाली झेली है।
उन्होंने दावा किया कि मौजूदा सरकार हालात सुधारने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है और वे “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के विजन के साथ राज्य को विकास की राह पर ले जाना चाहते हैं।
Raftaar Media | सच के साथ