logo

Bride Scam: सुहागरात से पहले खुली साजिश!) शादी के नाम पर ठगी करने वाले ‘लुटेरी दुल्हन गिरोह’ का भंडाफोड़

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में शादी अब भरोसे का नहीं बल्कि ठगी (Fraud) का जरिया बनती जा रही है। चन्दौसी थाना क्षेत्र के पतरौआ गांव में 25 जनवरी को सामने आई एक घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। गांव वालों की सतर्कता से एक ऐसी फर्जी दुल्हन (Fake Bride)पकड़ी गई जो शादी के कुछ ही दिन बाद जेवर और नकदी लेकर फरार होने की तैयारी में थी।

बताया जा रहा है कि दुल्हन का नाम पूजा बताया गया था लेकिन जांच में उसकी असली पहचान आयशा खातून (Identity Fraud) के रूप में सामने आई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को मिशन शक्ति केंद्र (Mission Shakti Center) लाया गया जहां महिला पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की।

पूछताछ में सामने आया कि यह मामला किसी एक महिला तक सीमित नहीं बल्कि एक संगठित लुटेरी दुल्हन गैंग (Looteri Dulhan Gang)का हिस्सा है। इस गिरोह का मास्टरमाइंड बदायूं के बिनावर निवासी राजीव (Kingpin) और उसकी साथी काजल उर्फ नूरजहां (Agent) है जो पश्चिम बंगाल से लड़कियों को लाकर शादी के नाम पर सप्लाई करती थी।

मंगलवार को बहजोई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) में एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि अब तक चार फर्जी शादियों का खुलासा हो चुका है। इन शादियों में अविवाहित युवकों से 50 से 75 हजार रुपये (Marriage Deal) तक वसूले गए।

जांच में सामने आया कि पहले मुस्लिम लड़कियों के आधार कार्ड (Fake Aadhar) में हिंदू नाम दर्ज कराए जाते थे फिर गांव-गांव ऐसे युवक तलाशे जाते जिनकी शादी नहीं हुई हो। शादी के 5–6 दिन बाद दुल्हन घर में रखे सोने-चांदी के जेवर (Jewellery Theft) और नकदी लेकर फरार हो जाती थी।

पुलिस ने राजीव काजल उर्फ नूरजहां और पूजा उर्फ आयशा को गिरफ्तार कर जेल (Arrested) भेज दिया है। साथ ही फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है। आरोपियों के मोबाइल खंगाले जा रहे हैं ताकि इस शादी ठगी नेटवर्क (Marriage Scam Network) से जुड़ी अन्य वारदातों का खुलासा हो सके।

 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS