logo

फतेहपुर में दो महीने से धान तौल नहीं! किसान परेशान

 यूपी के फतेहपुर जिले में गाजीपुर के बवारा गांव से आए किसानों ने क्रय केंद्र गाजीपुर में दो महीने बाद भी धान तौल न किए जाने का आरोप लगाया। किसानों ने आरोप लगाते हुए बताया कि पहले तो केंद्र प्रभारी आज कल कहकर लौटता रहा अब धान तौल का कोरम पूरा होने की बात कहकर लौटा दिया। जिससे किसान परेशान है किसानों ने DM को शिकायती पत्र देकर धान तौल कराए जाने की मांग की है। किसानों की माने तो लगभग दो दर्जन किसान है जिनकी लगभग ढाई हजार कुंतल धान की तौल होनी। किसान किराए में ट्रैक्टर को लेकजर मंडियों के पास खड़ा किया जो महीनों से ट्रैक्टर धान तौल को लेकर बैठे है। जहां किसानों ने बताया कि कुछ के यहां शादी है तो कुछ के यहां इलाज करवाने के लिए परेशान, जबकि साहूकारों से लिए हुए कर्ज को भी अदा करना है । अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन दिया कि धान को तौल पूरी हो चुकी है फिर भी प्रयास किया जाएगा ।
 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS