चिरंजीव हॉस्पिटल एवं सामाजिक संस्था "कुछ पल फाउंडेशन" के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ शिविर का हुआ आयोजन
आजम
अयोध्या। चिकित्सा शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लालचंद्र एवं विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मसौधा शैलेंद्र कुमार द्वारा फीता काटकर व मां सरस्वती जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का स्वागत 'फाउंडेशन' के संस्थापक हरीश मंध्यान व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुषमा गुप्ता द्वारा पुष्पगुच्छ व पौधा देकर किया गया। मसौधा ब्लॉक स्थित नज़ीरपुर कंपोजिट विद्यालय में चिरंजीव हॉस्पिटल एवं सामाजिक संस्था "कुछ पल फाउंडेशन" के संयुक्त तत्वाधान में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, साथ ही संस्था द्वारा विद्यालय के बच्चों को स्वेटर व पठन-पाठन की सामग्री भी वितरित की गई। हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. उमेश चौधरी व निदेशिका डॉ. जयंती चौधरी, सामाजिक संस्था के संस्थापक हरीश मंध्यान एवं अध्यक्ष नीलम मंध्यान के संयुक्त निर्देशन में निःशुल्क चिकित्सा शिविर व स्वेटर वितरण का कार्य संपन्न कराया गया। इस अवसर पर चिरंजीव हॉस्पिटल के रविमणि चौधरी, डॉ. शितांशु पाठक, राजेश यादव, केपी मिश्र, रिंकी शुक्ला, रोहित के अलावा नर्सिंग इंस्टीट्यूट की छात्राएं एवं सामाजिक संस्था की सचिव नीतू चावला, कमलेश माखेजा, शंकर वासवानी सहित संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे। नज़ीरपुर के ग्राम प्रधान बदरुद्दीन व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुषमा गुप्ता, अध्यापिका रूपा वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा गुप्ता ने वहां आए अतिथियों का आभार प्रकट किया।
Raftaar Media | सच के साथ