logo

Bigg Boss 19: पूरे घर पर नॉमिनेशन की मार..... वोटिंग में सबसे पीछे ये कंटेस्टेंट—इस हफ्ते हो सकती हैं बाहर

रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 में इस वक्त माहौल बेहद तनावपूर्ण है। पिछले हफ्ते शहबाज बडेशा की कैप्टेंसी की गलती का खामियाजा पूरे घरवालों को भुगतना पड़ा था जिसकी वजह से पूरा घर नॉमिनेशन में चला गया। वीकेंड का वार में भले ही कोई भी कंटेस्टेंट एविक्ट नहीं हुआ लेकिन इस हफ्ते घर से एक का जाना लगभग तय माना जा रहा है।

नॉमिनेशन में पूरा घर बरकरार

पिछले हफ्ते 9 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे लेकिन किसी का भी एलिमिनेशन नहीं हुआ। शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने साफ कर दिया था कि यह नॉमिनेशन अगले हफ्ते भी जारी रहेगा। यानी इस हफ्ते भी पूरा घर नॉमिनेटेड है।

फिलहाल घर में फैमिली वीक चल रहा है ऐसे में चर्चा है कि या तो इसी दौरान कोई कंटेस्टेंट बाहर हो सकता है या फिर आने वाले वीकेंड का वार में निर्णय लिया जाएगा।

वोटिंग ट्रेंड में मौजूदा स्थिति

ताज़ा वोटिंग रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते जिस कंटेस्टेंट को सबसे कम वोट मिले हैं वो हैं कुनिका सदानंद। वहीं गौरव खन्ना सबसे ज्यादा वोट पाकर सुरक्षित जोन में नजर आ रहे हैं।

वोटिंग लिस्ट (12वां हफ्ता):

गौरव खन्ना – 195659 वोट

प्रणित मोरे – 103616 वोट

फरहाना भट्ट – 69084 वोट

अशनूर कौर – 33197 वोट

तान्या मित्तल – 27207 वोट

अमाल मलिक – 14763 वोट

मालती चाहर – 13090 वोट

शहबाज बडेशा – 9825 वोट

कुनिका सदानंद – 4124 वोट

कुनिका सदानंद के एविक्ट होने की संभावना तेज

सबसे कम वोट मिलने की वजह से इस हफ्ते कुनिका सदानंद के बाहर जाने के चांसेस सबसे ज्यादा हैं।
अगर डबल एविक्शन होता है तो शहबाज बडेशा या मालती चाहर भी खतरे में आ सकते हैं।

मेकर्स पर कुनिका को बचाने का आरोप

दिलचस्प बात यह है कि सोशल मीडिया पर पिछले कई हफ्तों से मेकर्स पर यह आरोप लगता आया है कि वे कुनिका सदानंद को बचाते रहते हैं
जब-जब कुनिका नॉमिनेट होती हैं तब—

या तो एविक्शन रद्द कर दिया जाता है

या किसी और तरीके से उन्हें शो में बनाए रखा जाता है।

अब देखना यह है कि क्या इस हफ्ते भी उन्हें बचाया जाएगा या फिर इस बार मेकर्स सख्त फैसला लेंगे

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS