logo

एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड में “कार्यस्थल पर गरिमा सुनिश्चित करना: पीओएसएच अधिनियम एवं यूजीसी दिशानिर्देश” पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रांची:एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के दृष्टि एवं मिशन के अनुरूप तथा इसके माननीय संस्थापक अध्यक्ष एवं माननीय कुलाधिपति के आशीर्वाद से, आंतरिक शिकायत समिति (ICC) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS), एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड द्वारा 17 दिसंबर 2025 को “कार्यस्थल पर गरिमा सुनिश्चित करना: पीओएसएच अधिनियम एवं संकाय सदस्यों के लिए यूजीसी दिशानिर्देश” विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड के कुलपति डॉ. अशोक के. श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम के लिए अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। डॉ. अनुज कुमार सिन्हा, सहायक प्राध्यापक, एमिटी लॉ स्कूल, एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड ने विषय से संबंधित प्रमुख बिंदुओं पर एक संक्षिप्त प्रस्तुति दी।

इस अवसर पर संकाय सदस्यों एवं गैर-शिक्षण कर्मचारियों को ‘SHe-Box ऑनलाइन शिकायत प्रबंधन प्रणाली’ के बारे में जानकारी दी गई, जो कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु बनाई गई है। साथ ही उन्हें पीओएसएच अधिनियम, 2013 के प्रावधानों से भी अवगत कराया गया।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS