मनरखन महतो बी.एड. कॉलेज में प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन, रांची के 13 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने लिया भाग, कई विद्यार्थियों का चयन
मनरखन महतो बी.एड. कॉलेज में प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में दिनांक 15 दिसंबर 2025 को एक दिवसीय प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर रांची जिले के 13 प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया और कॉलेज से उत्तीर्ण विद्यार्थियों का साक्षात्कार व मूल्यांकन किया।
प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने वाले प्रमुख विद्यालयों में मनन विद्या मनरखन महतो स्कूल (डुमरदगा), आरटीसी हाई स्कूल (CBSE एवं JAC), प्रेमचंद हाई स्कूल (मेसरा), सेंट मदर टेरेसा हाई स्कूल (नेउरी विकास), स्वर्णरेखा पब्लिक हाई स्कूल (टाटीसिलवाई), केराली पब्लिक स्कूल, बलदेव पब्लिक विद्यालय, किसान हाई स्कूल (कुच्चू), सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (कुल्ही), डैफोडील्स पब्लिक विद्यालय, कोरल पब्लिक स्कूल तथा न्यू स्वर्णरेखा पब्लिक स्कूल शामिल रहे।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में एम.एड., बी.एड. एवं डी.एल.एड. पाठ्यक्रम से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। चयन प्रक्रिया के दौरान विभिन्न विद्यालयों द्वारा साक्षात्कार एवं शैक्षणिक मूल्यांकन किया गया, जिसमें कई योग्य विद्यार्थियों का चयन विभिन्न विद्यालयों में शिक्षण कार्य के लिए किया गया।
कॉलेज के अध्यक्ष श्री मनरखन महतो ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे प्लेसमेंट ड्राइव छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने का अवसर प्रदान करते हैं।
निदेशक श्री मनोज कुमार महतो ने कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएँ दीं। वहीं, प्राचार्य डॉ. दूधेश्वर महतो ने प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्थान भविष्य में भी इस प्रकार के रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा।
कार्यक्रम के अंत में चयनित विद्यार्थियों एवं उपस्थित विद्यालय प्रतिनिधियों के प्रति कॉलेज प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्टी श्री विरेन्द्रनाथ ओहदार, श्रीमती खुशबू सिंह, श्रीमती कृति काजल, प्रबंधक श्री मुकेश कुमार, प्रशासिका सुश्री मीना कुमारी, श्रीमती पूनम कुमारी, सभी व्याख्यातागण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
Raftaar Media | सच के साथ