Delhi Agra Expressway Accident: घने कोहरे में भीषण हादसा, 7 बसें और 3 कारें टकराईं (Massive Road Accident)
मथुरा जिले के अंतर्गत दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे (Delhi–Agra Expressway) पर मंगलवार को घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हो गया. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी (Low Visibility) बेहद कम थी, इसी दौरान सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहनों में आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
हादसे के बाद मचा हड़कंप, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू (Rescue Operation)
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच गया. राहत और बचाव कार्य के लिए 11 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और 14 एंबुलेंस (Ambulance Service) तैनात की गईं.डीएम, एसएसपी, सीओ और एसडीएम खुद घटनास्थल पर मौजूद रहे और पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की. आग पर काबू पाने और फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
अब तक 4 की मौत, 25 से ज्यादा घायल (Casualties Update)
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस दर्दनाक हादसे में अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. कई यात्रियों को मामूली चोटें भी आई हैं.प्रशासन के अनुसार घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.
कैसे हुआ हादसा? (How the Accident Happened)
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले एक वाहन कोहरे के कारण हादसे का शिकार हुआ. इसके बाद पीछे से आ रही बसें और कारें एक के बाद एक आपस में भिड़ती चली गईं.टक्कर के बाद तीन से चार बसों में आग लग गई. हादसे के समय बसें पूरी तरह भरी हुई थीं. एक यात्री ने बताया कि वह बस में सो रहा था, तभी अचानक तेज धमाके की आवाज आई और आग फैल गई, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, मुआवजे का ऐलान (CM Compensation Announcement)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इस हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा (Compensation) देने की घोषणा की है.इसके साथ ही उन्होंने घायलों के समुचित और बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि सभी घायलों का इलाज जारी है और प्रशासन की ओर से हर जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
Raftaar Media | सच के साथ