खिलाड़ी देश का उज्ज्वल भविष्य- कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार , एमडीयू रोहतक में 50वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का उत्साहपूर्ण शुभारंभ
चंडीगढ़,— हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आज पूरे देश की उम्मीदें हरियाणा के खिलाड़ियों से जुड़ी होती हैं। देश के 50 प्रतिशत से अधिक मेडल हरियाणा के खिलाड़ी दिलाते हैं। हरियाणा के खिलाड़ी न सिर्फ प्रदेश बल्कि भारत के भविष्य को उज्जवल बना रहे हैं।
पंवार मंगलवार को रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की 50वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का शुभारंभ करने उपरांत बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई खेलो इंडिया पहल ने देश में खेल संस्कृति को नई दिशा दी है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार की प्रगतिशील खेल नीति के तहत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेताओं को 6 करोड़, रजत विजेताओं को 4 करोड़, और कांस्य विजेताओं को 2.30 करोड़ रुपये सम्मान राशि और नौकरी दी जाती है। खिलाड़ियों और खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए ओलंपिक की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये तथा सरकारी नौकरियों में 3 प्रतिशत आरक्षण भी प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी घोषणा की कि लड़कों की तरह प्रो-कबड्डी में लड़कियों की लीग शुरू करने की दिशा में कार्य तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। उन्होंने एमडीयू की खेल उपलब्धियों की सराहना करते हुए खेल विकास हेतु 11 लाख रुपये देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जीवन में सफलता पाने के लिए बच्चों को स्पष्ट लक्ष्य तय कर पूरे जुनून से आगे बढ़ना चाहिए। विकास एवं पंचायत मंत्री ने एमडीयू के एथलेटिक कोच डॉ. रमेश सिंधु के प्रयासों की सराहना की और उनको सम्मानित किया।
एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि एमडीयू खेलों के क्षेत्र में राष्ट्रस्तरीय पहचान रखता है और विश्वविद्यालय अंतर्राष्ट्रीय मानक की सुविधाओं को और विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा मिल रहे निरंतर मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
क्रमांक— 2025
Raftaar Media | सच के साथ