नदिया कचरे से बरामद हुए वोटर आईडी कार्ड क्षेत्र में फैली सनसनी
राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के पास कचरे से भरे एक बोरे में से मतदाता पहचान पत्र निकलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना शांतिपुर थाना अंतर्गत उदयपुर में सामने आई।जानकारी के अनुसार, आज सुबह राहगीरों ने हाईवे के किनारे पड़े गंदे कचरे के ढेर में एक बोरा देखा जिसमें कई चुनाव पहचान पत्र मिले। सूत्रों के मुताबिक, ये पहचान पत्र नदिया जिले के नहीं बल्कि उत्तर 24 परगना जिले के हैं। इसकी सूचना तुरंत शांतिपुर थाने को दी गई। अब बड़ा सवाल यह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के किनारे ये बोरे कौन या किन लोगों ने फेंककर गए।
Raftaar Media | सच के साथ