logo

शिव पुराण कथा सुनने पहुंचे CM साय... पंडित प्रदीप मिश्रा से लिया आशीर्वाद... तीर्थ योजना को दोबारा शुरू करने की कही बात

सूबे के सीएम विष्णुदेव साय आज कुनकुरी के मयाली में मधेश्वर महादेव के समीप आयोजित शिव महापुराण कथा में शामिल हुए जहां उन्होंने पूरे भक्तिभाव से लाखों श्रद्धालुओं के साथ शिव कथा का श्रवण किया. उन्होंने कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को मधेश्वर महादेव की छायाचित्र भेंटकर और माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया और उनसे प्रदेश की सुख समृद्धि एवं खुशहाली का आशीर्वाद लिया. इस दौरान विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर समुदाय के लोगों ने भी भक्ति रस की बह रही अविरल धारा में दिव्य स्नान किया. सीएम साय ने कथा सुनने पहुंचे श्रद्धालुओं से कहा कि इस दूरस्थ अंचल में पांच दिन से शिव भक्ति की अविरल धारा बह रही है अभी दो दिन और कथा चलने वाली है.

 

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS