logo

रेत पर उकेरी चारों साहिबजादों के शहादत की अमर कहानी

चण्डीगढ़ ;  हरियाणा के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी के निर्देशन में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान, संघर्ष और वीरता की गाथा को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेशभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य पर शनिवार को पीएम  राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रेवाड़ी में सैंड आर्ट शो और जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया  कि हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एनसीबी प्रोडक्शन के सैंड आर्टिस्ट मनीषा स्वर्णकार ने रेत कला को बड़ी स्क्रीन के माध्यम से गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों अजीत सिंह, जुझार सिंह, जोरावर सिंह व फतेह सिंह के शौर्य, संघर्ष और बलिदान से जुड़े ऐतिहासिक प्रसंगों का प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण किया। स्क्रीन पर उकेरे गए दृश्यों ने विद्यार्थियों को साहिबजादों के संघर्षपूर्ण जीवन और उनके अदम्य साहस से परिचित कराया।

उन्होंने बताया कि सैंड आर्ट कला शो के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों की वीरगाथा से समाज के सभी वर्गों विशेषकर युवाओं को परिचित करवाते हुए उनके अद्वितीय बलिदान, संघर्ष और त्याग भरे जीवन से प्रेरणा दिलाने का बखूबी कार्य किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को वीर साहिबजादों के जीवन से शिक्षा लेनी चाहिए। जीवन में सच्चाई का साथ देते हुए बुराई के आगे नहीं झुकना चाहिए। वहीं विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए आगे बढ़ना चाहिए।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS