logo

Bulldozer Action: कोडिन कफ सिरप केस पर CM Yogi का बड़ा बयान, बोले– यूपी में एक भी मौत नहीं, समय आने पर चलेगा बुलडोजर

लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को Codeine Cough Syrup Case को लेकर जोरदार बहस देखने को मिली। इस दौरान Chief Minister Yogi Adityanath ने सरकार का पक्ष मजबूती से रखते हुए Samajwadi Party (SP) पर तीखा हमला बोला। सीएम योगी ने साफ शब्दों में कहा कि कोडिन कफ सिरप से यूपी में एक भी मौत नहीं हुई है और इस पूरे मामले में NDPS Act के तहत कार्रवाई की जा रही है।सीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने यह मामला court में मजबूती से लड़ा और जीता है। कोर्ट ने भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस केस में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा चलेगा।

नेता प्रतिपक्ष पर तंज: इस उम्र में भी झूठ बुलवाते हैं समाजवादी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि“इस उम्र में व्यक्ति सच बोलने का आदी हो जाता है, लेकिन समाजवादी पार्टी के लोग इस उम्र में भी उनसे झूठ बुलवाते हैं। ऐसा नहीं करना चाहिए, उन्हें भी सच बोलने की आदत डालनी चाहिए।”सीएम ने यह भी कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने लंबे समय तक Speaker के रूप में सदन को आगे बढ़ाया है, ऐसे में उनसे इस तरह की राजनीति की उम्मीद नहीं की जाती।

2016 में SP सरकार ने जारी किया था लाइसेंस

सीएम योगी ने सदन में बड़ा खुलासा करते हुए कहा किउत्तर प्रदेश के सबसे बड़े कोडिन कफ सिरप wholesaler को STF ने पकड़ा था और 2016 में समाजवादी पार्टी की सरकार ने ही उसे लाइसेंस जारी किया था

उन्होंने तंज कसते हुए कहा,“देश में दो नमूने हैं—एक दिल्ली में बैठता है और दूसरा लखनऊ में। जब देश में चर्चा होती है तो ये लोग देश छोड़कर भाग जाते हैं। यही हाल आपके बबुआ का है। आप यहां चिल्लाते रहेंगे और बबुआ सैर-सपाटे के लिए इंग्लैंड चले जाएंगे।”

Bulldozer Action पर बड़ा बयान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार की कार्रवाई का पूरा ब्यौरा सदन में रखा। उन्होंने बताया किअब तक 79 केस दर्ज किए जा चुके हैं

225 अभियुक्त नामजद हैं. 78 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. 134 फर्मों पर छापेमारी की जा चुकी है. सीएम ने कहा कि जांच में बार-बार यही सामने आ रहा है कि कहीं न कहीं समाजवादी पार्टी से जुड़े नेता या कार्यकर्ता इस नेटवर्क में शामिल पाए जा रहे हैं। अवैध लेन-देन लोहिया वाहिनी के एक पदाधिकारी के खाते से होने की भी पुष्टि हुई है। फिलहाल पूरा मामला STF investigation में है।

कोई अपराधी नहीं बचेगा

सीएम योगी ने दो टूक कहा कि“सरकार इस मामले में किसी को भी बख्शने वाली नहीं है। कोर्ट के निर्देश के अनुसार कार्रवाई होगी और कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा।”Bulldozer Action को लेकर समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,
“चिंता मत कीजिए, समय आने पर बुलडोजर भी चलेगा।”

Conclusion:
कोडिन कफ सिरप केस को लेकर यूपी सरकार ने साफ कर दिया है कि यह सिर्फ कानून का मामला नहीं, बल्कि crime network के खिलाफ zero tolerance policy का हिस्सा है। आने वाले दिनों में इस केस में और बड़े खुलासे और सख्त कार्रवाई देखने को मिल सकती है।

Raftaar Media | सच के साथ
TAGS
RELATED POSTS