Watch Video: बीकानेर में बड़ा रेल हादसा टला, दिल्ली–बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई; वायरल हुआ वीडियो
बीकानेर (राजस्थान): रविवार शाम बीकानेर में एक बड़ा रेल हादसा टल गया। दिल्ली–बीकानेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (22472) एक ट्रैक्टर–ट्रॉली से जा टकराई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह दुर्घटना श्रीडूंगरगढ़ और बेनीसर स्टेशन के बीच लगभग शाम 4 बजे हुई।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, एक बिना गेट वाले रेलवे फाटक (अनमैंड क्रॉसिंग) पर ट्रैक्टर चालक जल्दबाजी में पटरी पार करने की कोशिश कर रहा था। तभी उसने तेज़ी से आती ट्रेन को देखा और घबराकर ट्रैक्टर-ट्रॉली वहीं छोड़कर भाग गया।
लोको पायलट ने दूर से ही ट्रॉली को देख लिया और तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए, जिसकी वजह से ट्रेन की स्पीड काफी कम हो गई। इसके बावजूद धीमी रफ्तार में ट्रेन ट्रॉली से टकरा गई, जिससे ट्रॉली अलग होकर कई मीटर दूर जा गिरी। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि ट्रेन में बैठे यात्री घबरा गए और खिड़कियों से बाहर झांकने लगे।
लोको पायलट की सूझबूझ से बची बड़ी दुर्घटना
बीकानेर मंडल के रेल प्रवक्ता धुनी लाल कुमावत के अनुसार, लोको पायलट की सतर्कता के कारण ट्रेन पटरी से उतरने से बच गई और बड़ा हादसा टल गया।
यदि ट्रेन तेज रफ्तार में होती, तो स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है। वीडियो में दिख रहा है कि ट्रॉली जोरदार टक्कर से पटरी से दूर जा गिरती है। यात्रियों की आवाजें भी सुनाई देती हैं, जो इस हादसे से दहल गए थे।
बीकानेर के बेनीसर (श्रीडूंगरगढ़) स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली ट्रेन से टकराई ।।#Railway #Bikaner #Rajasthan pic.twitter.com/ZWbzyntDMr
— BikaneriMirch (@BikaneriMirch) November 17, 2025
Raftaar Media | सच के साथ