SSC CHSL Answer Key 2025: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी की टियर-1 उत्तर कुंजी, 11 दिसंबर तक दर्ज कर सकेंगे ऑब्जेक्शन
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक परीक्षा — SSC CHSL (10+2) Tier-1 Answer Key 2025 जारी कर दी है। जिन अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, वे तुरंत SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर या दिए गए Direct Link (Direct Link) पर क्लिक करके उत्तर कुंजी (Answer Key) डाउनलोड कर सकते हैं।
उत्तर कुंजी और Response Sheet की मदद से अभ्यर्थी अपने प्रश्न–उत्तर का मिलान कर अनुमानित स्कोर (Estimated Score) देख सकते हैं।
11 दिसंबर तक मिलेगा ऑब्जेक्शन (Objection) का मौका
यदि किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी में दिया गया कोई उत्तर गलत लगता है या वे उससे असंतुष्ट हैं, तो वे 11 दिसंबर 2025 शाम 6 बजे तक आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।
प्रति प्रश्न ₹50 Fee (Objection Fee) लगेगी।
आपत्तियों का निपटारा Subject Experts Team (विशेषज्ञ टीम) द्वारा किया जाएगा।
आपका दावा सही पाए जाने पर संबंधित प्रश्न में अंक (Marks) जोड़ दिए जाएंगे।
कैसे डाउनलोड करें SSC CHSL Answer Key? (Steps to Download)
सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर Login पर क्लिक करें।
अपना Registration Number, Password और Captcha Code दर्ज करें।
लॉगिन होते ही आपकी Answer Key और Response Sheet स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
इसे डाउनलोड (Download) कर लें और अपने उत्तर चेक करें।
रिजल्ट कब आएगा? (Result Date)
अभ्यर्थियों द्वारा दर्ज ऑब्जेक्शन के निपटारे के बाद SSC CHSL Tier-1 Result जारी किया जाएगा।
जो अभ्यर्थी निर्धारित Cut-Off Marks प्राप्त करेंगे, वे Tier-2 Exam के लिए योग्य (Qualified) माने जाएंगे।
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 3131 पदों (Vacancies) पर नियुक्तियां की जाएंगी।
अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए अभ्यर्थी SSC की Official Website पर विजिट करते रहें।

Raftaar Media | सच के साथ